लगातार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा, फिर भी लोग पानी में उतार रहे गाड़ी, एक ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
छत्तीसगढ़ के कांकेर में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे और जान मुसीबत में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं। जिसके चलते अब 2 ट्रैक्टरों चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा गया है। इसी लापरवाही के चलते एक ही दिन में 2 अलग-्अलग जगह पर ट्रैक्टर फंस गए थे।
सोमवार को पखांजूर क्षेत्र के ग्राम घोड़ागांव के पास अंजाडी नाला में पानी का प्रवाह भी तेज था। बावजूद इसके एक ड्राइवर ने ट्रेक्टर पार कराने नाला में उतार दिया। नाले के बीच में ट्रेक्टर पहुंचा तो ट्रेक्टर का लगभग पूरा हिस्सा ही पानी में डूब गया था। ट्रेक्टर का इंजन बंद हो गया। राहत की बात ये रही की ट्रेक्टर पानी के बहा नहीं और एक जगह ही खड़ा हो गया। इसके बाद गांव से एक अन्य ट्रेक्टर को बुलाकर पानी में फंसे ट्रेक्टर को बाहर निकाला गया। ट्रेक्टर में चालक के अलावा एक अन्य ग्रामीण सवार था। ट्रेक्टर अगर बह जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं चिनार नदी भानुप्रतापपुर ब्लॉक और कांकेर ब्लॉक के बीच बहती है, लेकिन इस नदी पर पुल नहीं होने के कारण बारिश में दोनों ब्लॉक के गांव एक दूसरे से कट जाते हैं। सोमवार को कोटगांव से आ रहे ट्रेक्टर को चालक ने चिनार नदी में उतार दिया। नदी के बीच में ट्रेक्टर फंस गया। ट्रेक्टर से कूदकर चालक किनारे पहुंचा। नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण शाम तक ट्रेक्टर को नदी से निकाला नहीं जा सका था।