रात्रि में दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सुकमा : जिला सुकमा में पुलिस अधीक्षक महोदय किरण चव्हाण के मार्ग-दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल कुमार राखेचा, अभिषेक वर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा परमेश्वर तिलकवार के पर्यवेक्षण में चोरी एवं अन्य गतिविधियों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातर रात्रि पेट्रोलिंग की कार्यवाही की जाती है इसी तारतम्य में दिनांक 13-14.06.2024 को रात्रि में निरीक्षक शशिकांत भारद्वाज थाना प्रभारी सुकमा के नेतृत्व में सिटी सुकमा के लिये पेट्रोलिंग पार्टी निकली हुई थी कि रात्रि लगभग 01:30 बजे गादीरास चौक के पास शिव जनरल किराना स्टोर मस्तानपारा सुकमा स्थित दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसा चोर को मौके पर सिटी कोतवाली सुकमा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं प्रार्थिया के द्वारा शटर उठाकर देखे तो एक आदमी दुकान से निकल कर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे मौके पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया । उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम शेख लतीफ उर्फ डी. डी. पिता शेख पाक्क्षा उम्र 26 वर्ष निवासी मस्तानपारा सुकमा का होना बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से सफेद तौलिया में बांधकर रखे दुकान के सिक्के एवं नोट 1550 रूपये एवं प्रार्थिया के आधार कार्ड बरामद किये गये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग टायर लिवर एवं 02 नग टूटे ताले को जप्त किया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ करने पर टायर खोलने वाले लोहे की रॉड ( टायर लिवर) को न्य ताज ऑटो पंचर दुकान के मालिक मोहम्मद प्रवेज आलम पेट्रोल पम्प के बगल पुसामीपारा से 10 दिन पहले मांग कर घटना को अंजाम देना कबूल किया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने पर आरोपी शेख लतीफ उर्फ डी. डी. पिता शेख पाक्क्षा के खिलाफ थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 74 / 2024 धारा 457, 380 भारतीय दण्ड संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।इसी कार्यवाही में निरीक्षक श्री शशिकांत भारद्वाज थाना प्रभारी सुकमा, उप निरीक्षक चन्द्रपाल सिंह कवंर, प्रधान आरक्षक 168 शिशुपाल उसेण्ड, प्र. आर. 515 पुरुषोत्तम पाण्डये, आरक्षक 936 अरूण पोड़ियाम, महिला. आर. 600 संतोषी पोड़ियाम, आर. 836 संतोष, आर. 1022 चक्रधर सिंह डीएसएफ 2284 आनंद सोड़ी एवं अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।