8 दिवसीय एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं चुम्बकीय शिविर का किया जा रहा हैं आयोजन
दंतेवाड़ा: एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में संचालित श्रम संघ मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल के तत्वाधान में एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ द्वारा बीआईओपी विद्यालय किरंदुल में 19 जून तक एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं चुम्बकीय शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसमें पुराना सरदर्द, साईटिका,आंख, कान, नाक, गला, घुटनों के दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, सुगर, गैस, कब्ज, सर्वाइकल पेन,कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, लकवा,मस्सा बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन,हाथ पैरों में झुनझुनी आदि रोगों का इलाज बिना दवाई के एक्यूप्रेशर, सुजोक एवं वाइब्रेशन तकनीक से किया जा रहा हैं।जिसमें नगरवासी पहुंचकर उक्त शिविर का लाभ उठा रहें हैं।जोधपुर से पहुंचें विशेषज्ञ डॉक्टर वीआर चौधरी ने बताया कि आज 302 लोगों का पंजीयन कर विभिन्न रोगों का ईलाज एक्यूप्रेशर एवं वाइब्रेशन तकनीक से किया गया।