WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1739535567', '18.97.14.88')

हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न --

हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न —

हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न —

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है ताकि देश के नागरिकों में राष्ट्रीयता की भावना और अधिक प्रबल हो, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में यह कार्यक्रम देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त बातें हैं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जिला प्रभारियों एवं सहप्रभारियो की बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहीं।

कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ,संगठन महामंत्री पवन साय एवं इस अभियान के प्रभारी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विस्तार से कार्यक्रम की तैयारी से अवगत कराया जिसमें जांजगीर चांपा जिला से इस अभियान के प्रभारी एवं पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ,सह प्रभारी श्रीमती कमलेश जांगड़े ,श्रीमती संतोष सिंह भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *