पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी को थाना चांपा ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
जांजगीर-चांपा : प्रार्थी छोटेलाल सूर्यवंशी द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आटो चलाने का काम करता है इन लोग 6 भाई एवं 3 बहन है। इनकेे पैतृक जमीन मकान का हिस्सा बंटवारा संबंधी मामला तहसीलदार चाम्पा के न्यायालय में चल रहा है । जिसकी पेशी में इनकी बहन लोग उपस्थित नहीं हो रहे थे। उक्त मामले की पेशी था जिसमें इसका छोटा भाई विजय सूर्यवंशी पेशी पर तहसील न्यायालय चांपा गया था । दोपहर करीबन 02.30 बजे के आसपास प्रार्थी अपने घर में था उसी समय इसके भाई विजय सूर्यवंशी के घर झगडा होने की आवाज आने पर उसके घर गया तो इसका भाई नशे के हालत में अपने बेटे को गाली गलौच कर रहा था तब इसके द्वारा अपने भाई को समझाकर शांतकर वापस अपने घर आ गया और आटो चलाने चला गया था। शाम करीबन 06 बजे के आसपास आटो चलाकर अपने घर वापस आया तब देखा कि इसका भाई विजय सुर्यवंशी के घर के सामने भीड़ लगी थी जहॉ डायल 112 की गाडी खडी थी जिसमें मेरे भाई को बिठाकर रखे थे उसके सिर मे काफी गंभीर चोट लगी थी एवं खून बह रहा था जो बेहोश हो गया था ।
प्रार्थी द्वारा घटना के संबंध में अपने भाई बहू फोटोबाई एवं भतीजा से पूछने पर उनके द्वारा पर्ची गुमा दिये हो कहकर गाली गुप्तार करने एवं चाकू लेकर मारने दौड़ने से गुस्से में आकर लोहे की बेडी से मारपीट करना जिससे चोंट आना बताने पर इसके भाई विजय सुर्यवंशी एवं इसकी भाई बहू फोटोबाई तथा भतीजा को डायल 112 के वाहन में बीडीएम अस्पताल चाम्पा ले गये। जहॉ ईलाज के दौरान इसके छोटेे भाई विजय सूर्यवंशी की मृत्यु हो गई। जिस पर थाना चांपा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 317/22 धारा 302,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की आरोपी फोटो बाई सूर्यवंशी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पति द्वारा आये दिन शराब पीकर मारपीट करने एवं चाकू लेकर मारने के लिए दौड़ने से आक्रोशित होकर घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त टंगिया, हसिया एवं बैट को बरामद कर आरोपी फोटो बाई सूर्यवंशी को दिनांक 26.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया ।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक नागेश तिवारी, भुनेश्वर तिवारी, प्रआर राकेश तिवारी, अजय चतुर्वेदी, प्रकाश राठौर, मप्रआर श्यामा जायसवाल, आर. माखन साहू, ईश्वरी राठौर, गौरी शंकर राय एवं उमेश वैष्णव का विशेष योगदान रहा ।