जैजैपुर तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी की सराहनीय पहल
जैजैपुर/ किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी व स्कूल- क़ॉलेज में एडमिशन के दौरान चरित्र प्रमाण पत्र या कैरेक्टर सर्टिफिकेट (Character Certificate) की आवश्यकता पड़ती है. चरित्र प्रमाण पत्र या कैरेक्टर सर्टिफिकेटकिसी व्यक्ति के साफ-सुथरे चरित्र को दर्शाता है. यह दस्तावेज दर्शाता है कि व्यक्ति किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित तो नहीं रहा है जैजैपुर ही आज सुश्री भवानी पैकरा ने अपने पालक के साथ तहसील कार्यालय जैजैपुर के तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी के पास गए तो तुरंत अधिकारी ने चरित्र प्रमाण पत्र बना दिये जाने के कारण गद गद हो गए और धन्यवाद देते हुए कहे कि आप जैसे महान अधिकारी है हमने पहली बार आपके कार्यालय में आये और हमे ज्यादा परेशानी का सामना करना नही पड़े और आपने हमारे काम को आसानी से कर दिए आपको बार बार धन्यवाद देते है.
तहसीलदार साहब और कु भवानी पैकरा ने तहसीलदार साहब से खुश होकर सेल्फी भी लिए ऐसे नेक कार्य से पालक हो या छात्र छात्राओं खुश हो ही जाते है तहसीलदार ने कहा कि चरित्र प्रमाण पत्र एक ऐसाdocument यानी प्रमाण पत्र होता है जिससे पता चलता है की व्यक्ति का Character यानी चरित्र कैसा है व्यक्ति का चाल चलन कैसा है व्यक्ति किसी आपराधिक गतिविधि में सम्मिलित तो नहीं है या पहले कभी सम्मिलित तो नहीं रहा है यानी चरित्र प्रमाण पत्र एक व्यक्ति के साफ-सुथरे लगते है वैसे लोगो को तत्काल जारी करते है ह जहाँ पर कुछ शंका होती है उसके लिए जाँच पड़ताल करके ही चरित्र प्रमाण पत्र बनाया जाता है तहसीलदार ने कु भवानी पैकरा की उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए चरित्र प्रमाण पत्र दिए।