सरिया पुलिस की कार्यवाही 250 किलो गांजा जप्त…

सरिया पुलिस की कार्यवाही 250 किलो गांजा जप्त…

सारंगढ़ :  जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना , चौकी प्रभारियों को जुआ ,सट्टा, शराब ,अवैध मादक पदार्थ गांजा मे संलिप्त व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन पर दिनांक 27 जून 24 को थाना प्रभारी सरिया उनि प्रमोदयादव ने पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि – उड़ीसा तरफ से SML माजदा गाड़ी क्र CG 07 BR 9667 में एक व्यक्ति पत्तागोभी सब्जी बोरी के नीचे गांजा लेकर सरिया तरफ आ रहा है ।

विदित हो कि -सुचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ भठली मार्ग में राइस मिलके पास घेराबंदी किया गया जो कुछ समय बाद SML वाहन क्र CG07 BR 9667 ओडिसा तरफ से आते दिखा जिसे रोककर वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम उदय नारायण कछवाहा पिता राकेश कछवाहा निवासी दमोह,जिला दमोह मध्यप्रदेश बताया ! गवाहों के समक्ष वाहन की तलाशी लेने पर खाली कैरेट और पत्ता गोभी के बोरी के नीचे 07 बोरी में कुल 250 पैकेट प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलो कुल 250 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती पच्चीस लाख रुपए मिला ।उक्त मादक पदार्थ गांजा के खरीदी बिक्री एवं परिवहन करने के संबंध में आरोपी को नोटिस देने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताने पर बरामद कुल मादक पदार्थ गांजा 250 किलो कीमती 25 लाख रु घटना मे प्रयुक्त SML माजदा वाहन क्रमांक CG07 BR 9667 कीमती 5 लाख रु एक नग वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती 10 हजार कुल कीमती तीस लाख दस हजार रुपए को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी को धारा 20 (B) NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक प्रमोद यादव, सहाउप निरी रामकुमार, प्र आर अर्जुन पटेल,नरेंद्र साहू,सुरेंद्र सिदार आर राजकुमार,अमर खूंटे, अनुज सिदार ,विजय साहू और सम्पूर्ण थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *