विद्युत विभाग की लापरवाही आया सामने करेंट की चपेट मे आने से तीन गाय की मौत, ग्रामीण लगा रहे विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप
रायगढ़ : घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवागढ़ मे 27 जून को शाम तीन बजे पशुधन की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार। नावागढ़ के ग्रामीणों का कहना है कि नवागढ़ मे विधुत विभाग की लापरवाही के कारण लाइन तार ढीली थी।जो कल शाम को हवा से तार टूट कर गिर जाने और तार मे प्रवाहीत करेंट की चपेट मे आने तीन पशुधन की मौके पर मौत हो गई। पशुधन की मौत से ग्रामीणों मे विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है की समय रहते तार को टाइट कर दिया जाता तो ऐसे घटना नहीं होती, विधुत विभाग की लापरवाही के कारण जन हानि की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।