जैजैपुर कन्या मीडिल स्कूल से कम्प्यूटर सेट व टीव्ही की चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जांजगीर-चांपा : प्रार्थिया श्रीमती महेश कुमारी मनहर उम्र 47 वर्ष निवासी जैजैपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि दरम्यानी रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शा. क. पू. मा. विद्यालय जैजैपुर के कमरे में लगे ताला को तोड़कर कम्प्यूटर सेट, एलईडी टीव्ही, स्पीकर व केबल वायर को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 158/21 धारा 457,380,411 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था किआरोपी भरत बंजारे के घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना जैजैपुर पुसि द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा रितेश दास महंत से चोरी के कम्प्यूटर सेट एलईडी टीव्हीए स्पीकर व केबल वायर को खरीदना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से एलईडी टीव्ही, कम्प्यूटर सेट बरामद किया गया। आरोपी भरत लाल बंजारे उम्र 38 वर्ष निवासी जुनवानी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि संतोष तिवारी, आरण्. कामता मार्चे, संजय सोनवानी, राजेश यादव एवं देवनारायण चंद्रा का विशेष योगदान रहा।