विधायक हर्षिता ने किया वार्ड का भ्रमण,वार्ड वासियों की समस्या से हुई अवगत

डोंगरगढ़ : क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने गुरुवार को नगर के वार्ड नंबर 16 व 17 का भ्रमण करके वार्डवासियों से समस्या की जानकारी ली है इस दौरान वार्डवासियों ने अपने बीच विधायक को देखकर काफी खुश दिखाई दिए और वार्ड के महिला, पुरुष व बुजुर्गों ने एक -एक कर उन्हें अपनी- अपनी समस्याओं से स्वागत कराया ।वार्ड वासियों ने विधायक को वार्ड में होने वाली पानी की समस्या , नाली की समस्या व सड़क की समस्या सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिस पर विधायक श्रीमती बघेल ने सभी वार्डवासियों की समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है ।
इस दौरान उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रकांत शर्मा को मौके पर बुलाकर वार्ड वार्डवासियों को हो रही समस्या के विषय में जानकारी देकर जल्द ही दूर करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विजय राज चौहान हरीश भंड़ारी, जितेंद्रसिंग भाटिया, संजय यादव, रामजी तराने, मधु श्रीवास्तव ,संजीव गुप्ता ,प्रकाश महानदी, तरुण फुले, नरेश करषे, भागवत चौधरी, निशा निर्मलकर, रितू निर्मलकर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।