नपा परिषद में सामान्य सभा की बैठक सम्प्पन, लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय..

नपा परिषद में सामान्य सभा की बैठक सम्प्पन, लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय..

 

सारंगढ़  :  मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि – नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में समय दोपहर 3 बजे नपा सभाकक्ष में निम्नलिखित विषय पर परिषद की सामान्य सम्मेलन की बैठक आहुत हुई । उक्त बैठक में नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, नपा उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार , पार्षद कमलकांत निराला , श्रीमती कमला किशोर निराला , श्रीमती किरण नंदु मल्होत्रा , मयूरेश केशरवानी, शांति लक्ष्मण मालाकार, राम प्रसाद यादव, सुनील यादव , अमित तिवारी, सत्येन्द्र बरगाह , संजीता सिंह सरिता, विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे उपस्थिति रहे । बैठक में निम्न विषयों पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लियें। जिसमें निकाय क्षेत्रान्तर्गत बिलासपुर रोड में आदर्श पेट्रोल पंप से राधा कृष्ण हॉस्पिटल तक गौरव पथ निर्माण कार्य की पुनः स्वीकृति हेतु शासन को पत्र प्रेषित किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय लिया गया।

विदित हो कि – खेलभांठा समीप निर्मित 12 दुकानों के बगल में निर्मित 12 दुकान में हुये अतिरिक्त व्यय स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय लिया गया। संचालनालयीन पत्र नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 07 मार्च 24 के अनुक्रम में निकाय में रा. उप निरीक्षक का अतिरिक्त पद सृजन हेतु विचार एवं निर्णय हुआ। अधो संरचना मद वर्ष 21-22 अन्तर्गत प्राप्त स्वीकृति के पश्चात् शेष राशि 77.19 लाख के विभिन्न विकास कार्य कराये जाने की पुनः स्वीकृति हेतु पत्र प्रेषित किये जाने के संबंध में विचार व निर्णय लिया गया। पीआई सी. की बैठक के प्रस्तावों का पुष्टि के संबंध में अनुमोदन हुआ । राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्राप्त आवेदनों के संबंध में विचार व निर्णय , जाति प्रमाण पत्र के प्राप्त आवेदनों के संबंध में विचार एवं निर्णय सर्वसम्मति लिया गया । उक्त बैठक में नपा परिषद सारंगढ़ के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *