भिलाई विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बंगले के बाहर पीसीसी चीफ बैज सहित सैकड़ों समर्थकों का लगा जमावड़ा
भिलाई : बलौदा बाजार हिंसा के मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हो गई है। बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस सुबह 7 बजे से ही विधायक के सेक्टर पांच स्थित घर पहुंची हुई थी है। सुबह से ही देवेंद्र यादव के बंगले से बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी। एएसपी अभिषेक सिंह पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। बंगले पर पुलिस के एएसपी के अलावा डीएसपी बलौदाबाजार ईश्वर चंद्राकर, निरीक्षक योगिता खापर्डे सहित आधा दर्जन से अधिक थानों के प्रभारी की टीम शामिल है। विधायक के बंगले के बाहर समर्थकों का भी जमावड़ा लग गया है, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित भारी तादात में कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता मौके पर मौजूद है और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।
विधायक प्रतिनिधि का कहना है कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को राज्य सरकार जबरन फसाने की कोशिश कर रही है। वहीं देवेंद्र यादव के समर्थक भी पुलिस की कार्रवाई के विरोध में मौके पर जुटे हुए है।
बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर आगजनी की घटना हुई थी। इस घटना के बाद सरकार ने कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से वहां से हटा दिया था। इसी मामले को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को भी नोटिस दिया गया था। पुलिस का कहना है कि आगजनी की घटना के पूर्व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी वहां उपस्थित थे। विधायक ने वहां पर भाषण भी दिया था। इसे आधार बनाकर बलौदाबाजार पुलिस लगातार देवेंद्र यादव का बयान दर्ज करने के लिए लगातार नोटिस जारी कर रही है। लेकिन विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार थाने में बयान दर्ज कराने से लगातार इंकार करते आ रहे है। लगाातार नोटिस जारी करने के बाद आज जब सुबह बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर पांच स्थित निवास पर पहुंची।