जिले में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, छुईखदान में मिला 1 पॉजिटिव
खैरागढ़-छुईखदान : छुईखदान गायत्री मंदिर में निवासरत दिलीप रजक को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया। परिवार में दो बच्चे एवं पत्नी है विगत लगभग 7 दिनों से दिलीप सर्दी खांसी एवं बुखार से पीड़ित थे एवं उन्होंने अपना उपचार निजी चिकित्सक के पास कराया था। उसके बाद सरकारी हॉस्पिटल छुईखदान में भर्ती हुए थे और वहां से उनकी पत्नी ने संजीवनी चिकित्सालय चिखली राजनांदगांव में भर्ती करवाई, वहां पर स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया।
सूचना मिलने पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं चिकित्सक डॉ मनीष बघेल शासकीय चिकित्सालय छुईखदान अपनी टीम के साथ गायत्री मंदिर परिसर जाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिग के तहत बच्चों का भी सैंपल लिया। साथ ही उस वार्ड के के सभी लोगों को सर्वेक्षण किया जा रहा है ।स्वाइन फ्लू से बचाव एवं लक्षण मिलने पर तुरंत अस्पताल में जांच हेतु आने की अपील की गई।