कॉलोनी में बिजली की समस्या उच्च स्तरीय शिकायत
राजनंदगांव : न्यू चंद्र कॉलोनी के निवासियों ने कॉलोनी में बिजली की आए दिन समस्या होने को लेकर उच्च स्तरीय शिकायत की है। बताया गया है कि बिजली ऑफिस लालबाग के अधिकारी कर्मचारी शिकायत करो तो फोन रिसीव नहीं करते हैं कॉलोनी वासियों ने न सिर्फ विधानसभा अध्यक्ष अपितु जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सांसद संतोष पांडे कलेक्टर संजय अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और विभागीय मुख्य कार्यपालन अभियंता आलोक दुबे से शिकायत की है। बताया गया है कि मोहल्ले में दो माह से लो वोल्टेज की समस्या रोज 8 10 घंटे बिजली बंद रहती है। 1 से 2 फेस बंद रहने से की समस्या लगातार बनी हुई है। 2 से 5 मिनट में लाइन आती है फिर बंद हो जाती है जिससे घरों के विद्युत उपकरण खराब होने की आशंका बनी रहती है इससे कॉलोनी वासी ना दिन में चैन से रह पा रहे हैं ना रात में नींद भर सो पा रहे हैं अन्य तरह के कार्य भी अटक रहे हैं। कॉलोनी वासियों ने जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से इस समस्या के अभिलंब निराकरण की मांग की है।
ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से ज्ञापन सोपने वालों में मुकेश साव, देशमुख, हरिहारनो, श्याम शुक्ला, पप्पू खटे, अफ़सर ख़ान, मुकेश साव, संतोष सिह, गोपाल राय, मनीष साहू सहित न्यू चंद्रा कॉलोनीवासी उपस्थित थे।