अधिकारियो के संरक्षण में घरेलू गैस का हो रहा जमकर दुरुपयोग

अधिकारियो के संरक्षण में घरेलू गैस का हो रहा जमकर दुरुपयोग

 

बलोदा बाजार  : जिले के मुख्य बाजार मे अम्बेडकर चौक से लेकर गार्डन चौक तक लगभग 100 से 150 ठेले लगे रहते है जिसमे घरेलु गैस सिलेंडर का जमकर उपयोग किया जा रहा है । एक तरफ घर के कनेक्शन मे सिलेंडर लेने जाओ तो सिलेंडर नही मिल पाता तो वहीं व्यापार करने वाले को मोटी कमाई कर ब्लैक मे सिलेंडर आसानी से मिल जा रहा है हद तो तब होती है जब जिले के सभी बड़े अधिकारी मुख्य मार्ग से गुजरते है पर कार्यवाही आज तक नही हुई । इतना हि नही शहर के बड़े बड़े होटलों मे भी घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग जमकर किया जा रहा है ऐसे मे अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही न करना कहीं ना कही इनकी विभागीय उदासीनता को दिखाता है ।

बम्लेश्वरी गैस एजेंसी के संचालक से पूछा गया की व्यवसायिक सिलेंडर उपलब्ध है की नही तो उन्होंने बताया की हर समय उपलब्ध है ज्यादा कोई लेने नही आते हर कोई घरेलू गैस सिलेंडर से हि व्यापार कर रहे है तो हम क्या कर सकते हैं❓चौकाने वाली बात तो यह भी है की गढ कलेवा जो शासन के नाक के नीचे है वहां भी चार पांच घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहाहै। इस विषय पर जब ठेले मे व्यपार करने वालो से पूछा गया की घरेलू गैस का प्रयोग करने से अधिकारी कभी भी छापा मार सकते है तो नाम ना छापने की शर्त पर एक व्यापारी ने बताया की त्योहार के समय खर्चा लेकर चले जाते है। इस विषय पर बलोदा बाजार खाद्यय अधिकारी से बात करने पर तो अधिकारी साहब संतोष जनक जवाब नहीं दे पा रहे है । ये बड़ी वजह सामने आई की क्यों अधिकारी कार्यवाही नही करते । जिसका खामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ता है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *