सांसद कमलेश जांगड़े ने रेल मंत्री को सक्ती बाराद्वार स्टेशन में रेल सुविधा बढ़ाने दिया ज्ञापन
सांसद कमलेश के स्थानीय होने का लाभ सक्ती क्षेत्र को मिलने की आस जगी
सक्ती : लोकसभा चुनाव में विजय श्री हासिल करने के बाद सांसद कमलेश जांगड़े ने संसद में शपथ ग्रहण करने के साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर समस्याओं के निराकरण का प्रयास प्रारंभ कर दिया है जो पूर्व सांसदों की बेरुखी झेल चुके स्थानीय जनता के लिए सुखद संदेश हो सकता है या शायद स्थानीय सांसद होने का लाभ सक्ती क्षेत्र को मिल सकता है।इसी तारतम्य आज कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी कश्यप से मिलकर सक्ती स्टेशन में आजाद हिंद, पुणे हटिया व गोंडवाना के ठहराव तथा रेलवे स्टेशन में एक्सीवेटर तथा पार्सल कार्यालय व जी आर पी थाना के साथ यात्री सुविधाओं के विस्तार हेतु ज्ञापन दिया है तो वहीं बिलासपुर मंडल में सर्वाधिक लदान का लाभ दिलाने वाले बाराद्वार स्टेशन में दुर्ग पटना एवम हीरा कुंड एक्सप्रेस के ठहराव के साथ स्टेशन में यात्री सुविधाओं में शीघ्र विस्तार की मांग रखी है।
आज सांसद कमलेश ने इस आशय के ज्ञापन की प्रति स्थानीय मीडिया को प्रेषित किए जाने पर उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने उन्हें धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि नव निर्वाचित सांसद के स्थानीय होने का लाभ स्थानीय जनता को शीघ्र मिलेगा।