युवक की चाकू मारकर हत्या
दुर्ग: दुर्ग में रविवार देर शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है। परिजनों ने बजरंग दल के नेता और उसके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस ने थाने से भगा दिया।
जानकारी के मुताबिक, मरने वाला युवक कोतवाली क्षेत्र के शिक्षक कालोनी वार्ड-7 निवासी आकाश शर्मा है। घायल विशाल शर्मा की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल से श्री शंकराचार्य अस्पताल रेफर किया गया है।
विशाल शर्मा की पत्नी ललिता का आरोप है कि, राकेश तिवारी, सत्तू देवार, रानू साहू और उसके साथियों ने दोनों युवकों को कॉलोनी में दौड़ाकर चाकू मारा है। आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल खून से लथपथ तड़प रहा था।
विशाल की पत्नी ललिता ने का आरोप है कि, राकेश तिवारी और उसके लोगों ने शनिवार रात को भी उसके पति पर हमला किया था। वह दुर्ग कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो राकेश तिवारी अपने साथियों के साथ वहां पहले से बैठा था। उसे देखकर वह लोग घबरा गए।
महिला ने बताया कि ड्यूटी पर बैठे ASI साहू से शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई। इस दौरान राकेश तिवारी ने ASI से कहा कि अगर उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई तो वह विशाल और आकाश का मर्डर कर देगा।
विशाल शर्मा की पत्नी ललिता शर्मा और आकाश शर्मा की मां नेहा शर्मा ने दुर्ग कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ASI साहू के सामने राकेश तिवारी ने आकाश का मर्डर करने की धमकी दी, लेकिन वह कुछ नहीं बोले।
CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई के लिए कहा तो उन्होंने नहीं सुना। जब वे लोग रविवार दोपहर 1 बजे कोतवाली पहुंचे तो वहां के स्टाफ योगेश चंद्राकर ने उन्हें भगा दिया। अब मेरे बेटे की हत्या हो गई और पड़ोसी घायल है।
मामले में दुर्ग CSP चिराग जैन ने बताया कि, आकाश शर्मा निगरानीशुदा बदमाश था। उसकी हत्या मामले में सत्तू देवार और अभिषेक ढीमर मुख्य आरोपी हैं। उनके सहित 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। CSP ने बताया कि, राकेश तिवारी घटना के समय मौजूद नहीं था। उसका इस वारदात से क्या संबंध है इसके बारे में भी पुलिस पता कर रही है।