रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में 18 लाख की डकैती
रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में डकैती का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह कि है घर में केसरवानी परिवार के लोग सोये हुए थे इसी दौरान डकैतों ने घटना को अंजाम दिया ।
पीड़ितो के अनुसार करीब 18 लाख के कैश और सोने के जेवर डकैत लें गये । हालाँकि अभी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, घटना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुँची हुई थी। जांच के बाद परिवार वाले गुढियारी थाने पहुचे है। उनसे पूछताछ की जा रही है। थाने में CSP उरला मणिशंकर चंद्रा और थाना प्रभारी KK कुशवाहा भी मौजूद है।