हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, गांव में फैली दहशत
कोरबा : कोरबा जिले में वापसी करने के साथ ही दंतैल हाथी का आतंक एक बार फिर से शुरु हो गया है। पाली रेंज के घरीपखना घुईचुवां के जंगल में विचरण कर रहे हाथी ने एक ग्रामीण को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम मेवाराम धनवार था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा। बताया जा रहा है कि सड़क पर ग्रामीण का हाथी से आमना सामना हो गया, जिससे यह घटना घट गई।
कोरबा में दंतैल हाथी का आतंक एक बार फिर से शुरु हो गया है। बिलासपुर से कोरबा वापसी करने के बाद हाथी ने लोगों का अपना शिकार बनाना शुरु कर दिया है। पाली रेंज के घरीपखना घुईचुवां सर्किल में दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली। 60 वर्षीय मेवाराम धनवार का सामना सड़क पर हाथी से हो गया,जिसके बाद गुस्साए हाथी ने मेवाराम को अपनी सूंड से उठाया और जमीन पर पटक दिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें दंतैल हाथी के हमले में ये चौथी मौत है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। हाथी को बिंझरा के जंगल की तरफ खदेड़ा गया है। फिलहाल मुनादी कर ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की हिदायत दी गई है।