दर्दनाक हादसा, बस्तर फाइटर जवान की बिजली गिरने से मौत
बीजापुर: जिले के मूतवेंडी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बस्तर फाइटर के जवान कलमेश हेमला की बिजली गिरने से मौत हो गई। जवान अपनी तेज गरज के साथ आई बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर ही शहीद हो गया।
हादसे के समय इलाके में बादल गरज रहे थे और रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। जवान का पार्थिव शरीर बीजापुर लाया जा रहा है, जहां से उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी। जवान कलमेश हेमला की मौत से पुरे इलाके में शोक की लहर हैं।