इलाज के दौरान मरीज की मौत से निजी अस्पताल में हंगामा
जगदलपुर : बस्तर सम्भाग के जिला मुख्यालय जगदलपुर में स्थित बालाजी केयर हॉस्पिटल के नाम से एक प्राइवेट अस्पताल संचालित है, जहां बीजापुर से आए एक मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु पर बवाल हुआ है, परिजनों का कहना है कि 23 अगस्त को मृतक को यहां घुटने पर दर्द होने की वजह से एडमिट किया गया था। परंतु अस्पताल की लापरवाही के कारण गलत तरीके से किये इलाज में उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
मृतक की पत्नी हेमलता यादव ने बताया कि यहां लाने से पूर्व डिमरपाल मेडिकल कॉलेज मे भर्ती किया गया था , जहां से बेहतर इलाज के लिए हम यहां बालाजी केयर हॉस्पिटल लेकर आए, परंतु यहाँ की लापरवाही पूर्वक किए गए इलाज से आज उनके पति की मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सर्व अनुसूचित जाति अध्यक्ष विक्रम लहरे ने अस्पताल पर सरासर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे तुरंत बंद करने की मांग की है, उन्होंने अस्पताल पर आरोप लगाया कि यह अस्पताल केवल लोगों को लूटने के लिए संचालित किया जा रहा है, मृतक की मृत्यु इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मृतक को तकलीफ और बीमारी कुछ और थी, इलाज कुछ और का किया जा रहा था, इसकी जांच की जानी चाहिए।
वहीं आप पार्टी के नरेंद्र भवानी ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि वे स्वंय बुखार से पीड़ित होकर यहां इलाज के लिए पहुंचे थे, परंतु यहां किसी प्रकार कोई इलाज नहीं होता है। केवल जनता को लूटने के लिए अस्पताल खोला गया है, उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष विधायक किरण देव एवं स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि ऐसे अस्पताल की बस्तर में कोई दरकार नहीं है इसे तुरंत बंद किया जाए।