फिर आफत, राजापड़ाव क्षेत्र के बाघ नाला मे अधिक बाढ़ होने से आवागमन बाधित

फिर आफत, राजापड़ाव क्षेत्र के बाघ नाला मे अधिक बाढ़ होने से आवागमन बाधित

मैनपुर :  प्रजातांत्रिक देश में ग्रामीणों को सिर्फ और सिर्फ वोट देने का ही अधिकार तक सीमित कर जीवन भर बेमौत मरने के लिए छोड़ दिया जाए ये कैसी देश की व्यवस्था जो विधायक सांसद मंत्री मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक अपने दम पर बनाने वाले लोग घुट घुट कर जीवन जीने को मजबूर होता रहे।छत्तीसगढ़ राज्य के जिला गरियाबंद विकासखंड मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र वासियों को उनके बुनियादी अधिकार से वंचित किया जाना कहां तक न्याय संगत है।इसके लिए न्यायपालिका को भी संज्ञान लेने की जरूरत है। कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव जीतने के पहले शोषित,पीड़ित,वंचित समुदाय को बहुत सारे लोक लुभावन वादे करके चुनाव तो जीत जाते हैं।फिर मूलभूत बुनियादी मांगों को नजरअंदाज कर दिया जाता है।वर्षो से क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं।

बरसात के दिनों में छोटे-छोटे नदी नालों में अधिक पानी के बहाव होने के कारण आने जाने में ग्रामीणों को परेशानी होती है।इसमे पुल पुलिया निर्माण किये जाने वर्षों से क्षेत्रवासी शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए आ रहे हैं लेकिन आज तक नहीं हो सका जिसका खामियाजा क्षेत्रवासी उठाने मजबूर है।

शुक्लाभाँठा बाघनाला मे अधिक बाढ़ होने से फिर आवागमन बाधित हो गया है। आज 29/8/2024 को दिव्यांगो के लिए विशेष शिविर शोभा में आयोजित होने वाला था इन्हीं बाढ़ के वजह से पात्र धारी लोग उपस्थित नहीं हो पाएंगे इसलिए शिविर कैंसिल होने की बात भी क्षेत्रवासी कर रहे हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *