तंत्र-मंत्र के लिए कब्र खोदकर शव का निकाला अंग, हिरासत में तीन ग्रामीण
फिंगेश्वर : गरियाबंद के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के पसौद ग्राम में तंत्र-मंत्र काला जादू के लिए कब्र से शव का अंग निकालने का मामला सामने आया है. कब्र खुला तो छुपे राज खुले. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस मामले में पुलिस ने तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया है.
दरअसल दो माह पहले गांव की 25 वर्षीय रोशनी साहू की मौत एक गंभीर बीमारी के चलते हो गई थी. परिजन अंतिम संस्कार कर शव को दफना दिए थे. दो माह बाद परिजनों को पता लगा कि कुछ लोग तंत्र-मंत्र काला जादू के लिए कुछ ही दिन पहले शव से कुछ अंग निकाल लिए हैं. गांव के लोग कुछ संदेही से पूछताछ की तो बताया कि शव से अंग निकालकर लड़की के घर से लगे बाड़ी में दफना दिए हैं. फिर मामला थाना पहुंचा.
इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस संदेहियों को लेकर मौके पर पहुंचकर बाड़ी में घंटो खुदाई की. इस दौरान कुछ बरामद नहीं हुआ. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दो माह पूर्व दफन किए गए मुख्य शव निकालकर जांच करने की मांग की. इसके बाद जब पुलिस अंतिम संस्कार किए हुए कब्र खोदकर जांच की तो शव के दो हाथ और सर के हड्डी गायब मिले. इस मामले में गांव के तीन संदेही लाला साहू, कंगलु ध्रुव, गैंदलाल कमार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.