कास खण्ड पेंड्रा ग्राम पंचायत बारीउमराव में नल जल योजना का कोई अता पता नहीं

छत्तीसगढ जीपीएम जिला के पिछड़ा गांव एरिया मैं आता है जहां से पेंड्रा की दूरी 8 किलोमीटर है इस गांव में आज एक एक बूंद पीने के लिए मोहताज है यहां नल जल योजना सिर्फ एक नाम मात्र के लिए है नल जल विभाग की कोई अधिकारी भी देखने नहीं पहुंचते जो हैंडपंप बंद पड़ा है तो पड़ा है.जिसके पास पैसा है वह तो खुद बोर कर लिए मगर जो गरीब लोग हैं वह क्या करें यह बहुत बड़ी सोचनीय है विषय है ।
प्रधानमंत्री नल जल योजना आम जनता के लिए खुशहाली के लिए लाया गया है परंतु यहां तो ऐसा कुछ भी नजर नहीं आता है।
इस योजना को क्रियान्वयन कराने के लिए जीपीएम कलेक्टर को समक्ष होकर पूर्ण करने की जरूरत है अन्यथा बस इसी तरह नल जल योजना का खेला होता रहेगा और कुछ नहीं होने वाला. लोगों को अंधे के हाथ बटेर जैसी हसीन सपने दिख रहे और बस यूं ही अधूरा छोड़कर अपनी ड्यूटी करते रहेंगे ।