ग्राम पंचायत डोकाल में प्रधानमंत्री जन मन यत्रे योजना जमीन की धरातल में

ग्राम पंचायत डोकाल में प्रधानमंत्री जन मन यत्रे योजना जमीन की धरातल में

 

छत्तीसगढ़ धमतरी जिला के नगरी ब्लाक के घने जंगलों के बीच बसे ग्राम पंचायत डोकाल जहां हिंसक वन्य प्राणियों का हर समय खतरा बना रहता है, पांच गांव का बना हुआ एक ग्राम पंचायत डोकाल है। वहां नल जल पानी टंकी बनकर पूर्ण हो चुका है और पानी नियमित रूप से मिल भी रहा है जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में स्वच्छ पानी जा रहा है ठेकेदार के द्वारा बनाया गया पाइपलाइन को सीसी रोड काटकर पाइप डाला गया है जहां सीसी रोड कटा हुआ है वहां ठेकेदार के द्वारा क्रांकीट करण नहीं किया गया है, इसे देखने के लिए कोई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी कर्मचारी नहीं जाते हैं और ना ही वहां गए हैं अपने ऑफिस में ही बैठकर सब कागजी कार्यवाही पूर्ण कर लेते हैं । मजेदार बात यह है कि ग्राम पंचायत डोकाल के आश्रित पहाड़िया पारा में पांच कमार परिवार के लोग निवास करते हैं उस कमार परिवार को पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं है वहां पर नाम मात्र का एक बोरिंग है जो पानी पीने योग्य नहीं उस पानी में आयरन की मात्रा बहुत ज्यादा होने के कारण हैंड पंप से पानी का रंग लाल निकलता है।

उस कमार घरों में बाकायदा चैंबर सहित नल लगा हुआ है जो बस एक दिखावटी है वह नल उन कमार घरों में पाइपलाइन ठेकेदार के द्वारा बिछाया गया है। हमारे प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ शासन कमार परियोजना में कमारों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है लेकिन उन कटिबद्ध को छोड़कर शासन ठेकेदार उत्थान के लिए कटिबद्ध है इस कारण जल जीवन मिशन गरीब परिवारों को पानी नहीं देना चाह रहा है और कमार परिवार इधर से उधर भटक कर पानी लाकर खाना बनाते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं ठेकेदार से संपर्क करने से पता चला है कि हम लोग कमार बस्ती में बोर करवा कर वहां मोटर के द्वारा पानी देंगे कह रहे हैं जो कार्य आज से 4 माह पूर्ण हो चुका है पाइपलाइन बिछाने का कार्य लेकिन अभी तक शुद्ध पानी मुहैया नहीं किया गया है और तो और उस गरीब कमार परिवारों के रहने से लिए आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है कमार परिवार के सदस्यों को पूछने पर बताया गया कि हम लोगों को फ्री में चावल हीं मिलता है और अन्य किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलता है और उस कमार परिवार के सदस्यों ने यह भी बताया है कि हमारे प्रधानमंत्री जन मन यात्रे योजना को ऑफिस के अंदर धरातल में पड़ा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *