छेड़खानी करने पंहुचा था युवक, पति-पत्नी ने रॉड से पीट-पीटकर कर दी हत्या
रायपुर : राजधानी से लगे धनेली पेपर मिल में हत्या का मामला सामने आया है. युवक लक्ष्मण की रॉड से पीट-पीटकर हत्या से मिल में हड़कंप मच गया है. बताया जार हा कि पत्नी से छेड़छाड़ के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी पति मानिक राम मरावी और पत्नी आशा बाई मरावी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला धरसीवा थाना क्षेत्र का है. धरसीवा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मानिक राम मारावी का परिवार और लक्ष्मण पड़ोसी हैं. लक्ष्मण देर रात आरोपी की पत्नी से छेड़छाड़ करने के लिए घर में घुसा था, इसकी जानकारी लगते ही आक्रोशित पति और पत्नी ने लक्ष्मण की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के विरूद्ध हत्या की धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.