चांपा वाई सेप ओवर ब्रिज का बाहर आ गया सरिया,बड़ी दुर्घटना को दे रहा निमंत्रण

चांपा वाई सेप ओवर ब्रिज का बाहर आ गया सरिया,बड़ी दुर्घटना को दे रहा निमंत्रण

 

ओवर ब्रिज निर्माण गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

जांजगीर चाम्पा  :  चांपा कोरबा रोड रेलवे स्टेशन चांपा पर बने वाय सेप ओवर ब्रिज का सरिया बाहर आ गया है। मुख्य जॉइंट पर बाहर आया ये सरिया बड़ी दुर्घटना निमंत्रित कर रहा है। यूं तो इस ओवर ब्रिज को निर्मित हुए 1 साल से कुछ वक्त ही ज्यादा हुआ होगा और मात्र इतने कम समय में ओवर ब्रिज का क्षतिग्रस्त होकर सरिया का बाहर आज जाना निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। ज्ञात हो कि 9 वर्ष से अधिक समय में निर्मित हुआ यह ओवर ब्रिज कहीं कहीं पर धस भी गया है। जिसके कारण बने गड्ढे से यहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। ओवरब्रिज के पास रहने वाले रुपेश गर्ग ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ही ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार कर दिया गया था। जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने कई बार जिला कलेक्टर और विधायक एवं स्थानीय नेताओं से की लेकिन फिर भी किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया ।जानकारों का मानना है कि यदि ओवर ब्रिज के सरिया से वहां का टायर फटता है तो वहां के अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज से नीचे गिरने की पूरी संभावना है। ब्रिज में लगे स्ट्रीट लाइट नही जलने पर अंधेरा का फायदा उठाते हुए असामाजिकतत्व का जमावड़ा रहता है जो कि अन्य घटनाओ को जन्म दे सकते हैं साशन प्रशासन को सूद लेने की आवस्यकता है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *