तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी ठोकर, मासूम की मौत, पिता गंभीर
रायगढ़ : जिले में भीषण सड़क हुआ है, यहां मां मंगला कंपनी बस की चपेट में बाईक के आने से सवार 9 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वहीं बच्ची के पिता व बड़ी बहन गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के संबलपुरी की है। पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार, चक्रधरनगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम संबलपुरी निवासी सनातन गुप्ता अपनी 13 वर्षीय बेटी हिना व 9 साल की जयश्री गुप्ता को बाईक में बैठा कर गुरूवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे अपनी दोनों बेटियों को स्कूल से मोटरसाइकिल पर घर लेकर जा रहा था। इसी दौरान संबलपुरी के पास ही मां मंगला कंपनी के स्टॉफ को लेकर आ रही बस के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से सनातन की बाइक समेत गिर गया। बस की चपेट में आने से बाईक सवार तीनों चोटिल हो गये थे। जिन्हें उपचार के लिए संजीवनी हास्पिटल पंहुचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेट्रो अस्पताल रेफर किया गया जहां चिकित्सकों ने 9 वर्षीय जयश्री गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।