इन दो पावरफुल iPhones की गिर गई कीमत, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, जानें डील

नई दिल्ली : Apple की लेटेस्ट स्मार्टफोन लाइनअप में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max टॉप मॉडल्स हैं। ये डिवाइसेज आमतौर पर प्रीमियम प्राइस पर मिलते हैं, लेकिन इन्हें अभी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। Flipkart ने दोनों हैंडसेट्स पर लिमिटेड टाइम ऑफर्स शुरू किए हैं, जिससे बायर्स डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पुराने हैंडसेट्स के ट्रेड-इन पर iPhone 16 Pro या iPhone 16 Pro Max को और कम प्राइस पर दे रहा है।
ये ऑफर iPhone 16 Pro के सभी चार कलर ऑप्शन्स -ब्लैक टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, नैचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम पर लागू है।
इसी तरह, iPhone 16 Pro Max का 256GB वेरिएंट अभी 1,32,900 रुपये में लिस्टेड है, जो इसकी रिटेल प्राइस 1,44,900 रुपये से कम है। ये भी हैंडसेट पर 8 परसेंट डिस्काउंट है। इसी तरह बायर्स 512GB और 1TB मॉडल्स को अभी 1,64,900 रुपये और 1,84,900 रुपये की जगह क्रमशः 1,57,900 रुपये और 1,77,900 रुपये में खरीद सकते हैं।
डायरेक्ट डिस्काउंट्स के अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 48,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। हालांकि, ऑफर्ड अमाउंट पुराने हैंडसेट के मॉडल, कंडीशन और आपके लोकेशन पर ऑफर की अवेलेबिलिटी पर डिपेंड करता है।
ग्राहकों को यहां बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन्स पर 5 परसेंट डिस्काउंट, यानी 4,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के नॉन-EMI ट्रांजैक्शन्स पर 2,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। जबकि सभी क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट है। Flipkart उन बायर्स के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दे रहा है, जो फुल इनवॉइस अमाउंट एक बार में नहीं पे करना चाहते।