जमीन पर सो रही मां-बेटी को सांप ने डसा, इलाज के दौरान दोनों की मौत

बलौदाबाजार: जिले में बरसात लगते ही जहरीले जीव जन्तु की संख्या बढ़ने लगीं है जिससे ग्राम ठाकुरदिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहरीले सांप ने जमीन पर सो रही मां और बेटी को डस लिया जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार ज़िले के कसडोल थाना अन्तर्गत ग्राम ठाकुरदिया बहुत ही गरीब पारधी परिवार निवास करता था जिसके पास बारिश से बचाने के लिए छत तो है लेकिन आराम करने के चारपाई तक नही हो रहा है जब रात्रि विश्राम करने के लिए पुरा परिवार प्रतिदिन की भाती आराम से जमीन में सोया हुआ था लेकिन उसे अंदाजा नही था आज की रात जीवन का अन्तिम रात होगा जहरीली सर्प काल बनके आयेगा और डस देगा।
जब मृतका सतवती पारधी और उसकी पुत्री देविका पारधी सर्प दंश होने की जानकारी हुई और हालात बिगड़ते देख परिजनों ने तत्काल कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान मासूम देविका की मौत हो गई। गंभीर अवस्था में सतवती को जिला अस्पताल रिफर किया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। यह घटना से लोगो सिख लेना चाहिए और वर्षा ऋतु के दौरान विशेष सतर्कता बरतना अत्यंत आवश्यक है। संभव हो तो जमीन पर सोने से बचें और किसी भी सर्पदंश की स्थिति में बिना समय गंवाए तुरंत अस्पताल इलाज पहुंचाए। समय पर इलाज से जीवन बचाया जा सकता है।