स्मृति ईरानी ने दिया कड़ा जवाब बेटी पर लगाए गए आरोपों का,कमेंट करने वाले कांग्रेसी नेताओं को भेजा नोटिस

स्मृति ईरानी ने दिया कड़ा जवाब बेटी पर लगाए गए आरोपों का,कमेंट करने वाले कांग्रेसी नेताओं को भेजा नोटिस

Chhattisgarh.Co 24 जुलाई 2022  : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी पर कांग्रेसी नेताओं  के द्वारा लगाए आरोपों का करारा जवाब दिया है और कांग्रेस नेता पवन खेरा जयराम रमेश नेट्टा डिसूजा  को कानूनी नोटिस भी भेजा है. ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता गांधी परिवार के निर्देश पर उनकी बेटी  की छवि खराब करने में जुटे हैं जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

एक प्रेस कांफ्रेंस में स्मृिति ईरानी ने इतना तक कह डाला है कि वो अपनी 18 वर्षीय बेटी पर ऐसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कोर्ट तक जाएंगी. स्मृति ईरानी प्रेस कॉन्फ्रेंसमें कांग्रेस नेताओं के बयानों का जवाब देते हुए काफी नाराज और भावुक दिख रही थीं.

बेटी बार चलाती है, स्मृति ईरानी ने दिया जवाब

ईरानी ने कांग्रेस के इस आरोप पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें कहा गया है कि उनकी बेटी गोवा में एक अवैध बार  चलाती है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है और कोई बार नहीं चलाती. कांग्रेस ने उनकी बेटी के चरित्र पर प्रहार किया और उसे क्षत-विक्षत किया है उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस को किसी भी गलत काम का सबूत दिखाने की चुनौती दी है.

स्मृति ईरानी का दावा-नेशनल हेराल्ड की वजह से 

स्मृति ईरानी ने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर खुलकर बोलने की वजह से उनकी बेटी पर ये आरोप लग रहे. मेरी बेटी को निशाना बनाया जा रहा है. ईरानी ने कहा कि उनकी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा.’

ईरानी ने राहुल गांधी को 2024 में फिर से अमेठी लोकसभा सीट से लड़ने की चुनौती दी और संकल्प लिया कि वह उन्हें फिर से परास्त करेंगी. उन्होंने आरोप पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, ‘मैं कानून की अदालत और लोगों की अदालत में इसका जवाब मांगूंगी. ऐसा कहनेवालों को कोर्ट तक लेकर जाऊंगी.’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *