नवापारा में शराब दुकान के सामने ग्रामीणों का हंगामा
नवापारा नवापारा के ग्रामीणों ने शराब दुकान के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान में ओवररेट पर शराब बेची जा रही है, जिसकी शिकायतें लंबे समय से की जा रही थीं। ग्रामीणों ने आबकारी विभाग पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है, जिससे ओवररेट शराब की बिक्री हो रही है।
शराब दुकान में ओवररेट शराब बिक्री को लेकर हो रहे प्रदर्शन में भाजपा नेता भी पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्थिति का जायजा लिया।
ग्रामीणों की शिकायतों के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। विभाग ने नवापारा की शराब दुकान के सेल्समैनों को हटाया और अंग्रेजी व देशी शराब दुकानों में सेल्समैन सुपरवाइजर की बदली की गई।