Rashmika Mandanna के कायल हुए Prabhas, एक्ट्रेस के लिए कही इतनी बड़ी बात

Rashmika Mandanna के कायल हुए Prabhas, एक्ट्रेस के लिए कही इतनी बड़ी बात

 4 AUGUST 2022  : दलकीर सलमान,  मृणाल ठाकुर  और रश्मिका मंदाना  स्टारर फिल्म ‘सीता रामम’  रिलीज को पूरी तरह तैयार हैं. फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों फिल्म के स्टार्स प्रमोशन करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में मेकर्स ने फिल्म रिलीज से पहले एक प्रमोशनल इवेंट का आयोजन किया. इवेंट के मौके पर अभिनेता प्रभास ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. प्रभास ने दर्शकों से सिनेमाघर में फिल्म देखने का आग्रह किया.

मोस्ट वांटेड हिरोइन हैं रश्मिका 
इवेंट के दौरान प्रभास ने फिल्म में रश्मिका और दलकीर सलमान की जमकर तारीफ की. प्रभास ने दर्शकों से अपील की कि आप लोग इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में जरूर जाएं क्योंकि फिल्म में मोस्ट वांटेड हिरोइन रश्मिका मंदाना हैं.

सिनेमा हमारे लिए मंदिर हैः प्रभास 
प्रभास ने आगे कहा कि कुछ फिल्में सिनेमाघरों में देखने के लिए ही बनी होती हैं. मैंने ‘सीता रामम’ का ट्रेलर देखा है. मेकर्स ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. कश्मीर और रूस जैसी लोकेशन पर फिल्म को शूट किया हैं. इसमें मेकर्स ने बहुत बड़ा बजट खर्च किया है. प्रभास एक उदाहरण देकर समझाते हैं कि क्या आप मंदिर जाना बंद कर देते हैं क्योंकि भगवान घर में हैं. ऐसे ही हमारे लिए सिनेमाघर की मंदिर है. हम सभी को सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखना चाहिए.

बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं रश्मिका 
बात करें रश्मिका के वर्क फ्रंट की तो अभिनेत्री, ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा’ के साथ ‘मिशन मंजू’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग भी कर रही है. एनिमल में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म 11 अगस्त 2023 में रिलीज होगी.

फिल्म में ये स्टार्स आएंगे नजर 
हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सीता रामम’ स्वप्न सिनेमा बैनर सहित अश्विनी दत्त द्वारा निर्मित और वैजयंती मूवीज द्वारा प्रस्तुत है. सीता रामम में सलमान दलकीर के अलाव, रश्मिका मंदाना, मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं. तो वहीं सुमंत, गौतम वासुदेव मेनन, भूमिका चावला और धारुन भास्कर आदि भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 5 अगस्त 2022 को तमिल, तेलुग, मलयालम समेत हिंदी में रिलीज होगी.

क्लासिक लव स्टोरी है सीता रामम 
फिल्म सीता रामम एक क्लासिक लव स्टोरी है, जो 80 और 60 के दशक की एक युद्ध पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में अभिनेता सलमान एक सैनिक का किरदार निभा रहे हैं और मृणाल ठाकुर उनकी प्रेमिका के किरदार में हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *