कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को लाया जाएगा रायपुर, कोर्ट ने दी अनुमति

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को लाया जाएगा रायपुर, कोर्ट ने दी अनुमति

रायपुर :  कोल कारोबारी और कॉन्ट्रेक्टर की हत्या की सुपारी लेने वाले कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को प्रोडक्शन वारंट पर राजधानी लाने की अनुमति  रायपुर कोर्ट ने दे दी है। वर्तमान में अमन साहू झारखंड की रांची जेल में बंद है। पुलिस ने अमन साहू के प्रोडक्शन वारंट को लेकर  रायपुर और झारखंड की कोर्ट में आवेदन किया था। रायपुर कोर्ट से अनुमति मिल गई है। हालांकि झारखंड कोर्ट ने अभी तक के प्रोडक्शन वारंट की अनुमति नहीं दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही झारखंड कोर्ट से भी अनुमति मिलते ही रायपुर पुलिस झारखंड पहुंचकर गैंगस्टर अमन साहू को प्रोडक्शन वारंट पर यहां लाएगी।

जानिए क्या है कुख्यात अमन साहू का मामला

दरअसल, 26 मई 2024 को राजधानी पुलिस ने अमन साहू के कहने छत्तीसगढ़ के दो कारोबारी को मारने आये चार शूटरों को धर धबोचा था। पकड़े गये आरोपियों में तीन को छत्तीसगढ़ और एक आरोपी को राजस्थान से पकड़ा गया था। पुलिस ने ये कार्रवाई इंटेलीजेन्स इनपुट के आधार पर की थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए करीब तीन दिन 72 घंटे तक गोपनीय ऑपरेशन किया गया था।

आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे

आरोपियों ने बताया कि प्लानिंग के तहत मयंक सिंह जो झारखण्ड के अमन साहू गैंग को संचालित करता है, उसने रोहित स्वर्णकार निवासी बोकारो झारखण्ड को पहले पिस्टल के लिए मध्य-प्रदेश के इंदौर शहर भेजा। इंदौर के सेंधवा से अपने संपर्क के माध्यम से 1 पिस्टल और 1 मैग्जीन उपलब्ध कराया गया। फिर मयंक ने ही रोहित को पिस्टल लेकर  रायपुर पहुंचने को कहा। मयंक सिंह द्वारा राजस्थान के जिला पाली के ग्राम सारन में बैठे पप्पू सिंह को वारदात को अंजाम देेने के लिये एक बाईक राईडर की व्यवस्था करने को कहा।

सादे कपड़े में तैनात होकर पुलिस के जवानों ने आरोपियों को पकड़ा

पप्पू सिंह ने सारन निवासी मुकेश कुमार भाट और देवेन्द्र सिंह को वारदात के वक्त बाइक चलाने के लिये  रायपुर रवाना किया। रोहित स्वर्णकार इंदौर के सेंधवा से पिस्टल लेकर उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर ट्रेन से रायपुर पहुंचा। इधर, मुकेश व देवेन्द्र बस के माध्यम से रायपुर पहुंचे। प्लानिंग के मुताबिक रायपुर पुलिस के जवान इन्हें चिन्हित करने सादे लिबास में शहर के संभावित स्थलों पर तैनात किये गये। सादे लिबास में पेट्रोलिंग की अलग पार्टीयां तैनात की गई। सतत् मॉनिटरिंग के दौरान 72 घंटे के इस गोपनीय ऑपरेशन में 1 आरोपी रोहित स्वर्णकार को गंज थाना क्षेत्र से पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 1 पिस्ट, 1 मैग्जीन बरामद किया गया। साथ ही भाठगांव चौक में सादे लिबास में मौजूद टीम ने 2 संदिग्ध को पकड़कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपियों ने बताया कि राजस्थान से पप्पू सिंह द्वारा यहां फायरिंग के दौरान बाईक राईडिंग करने के लिये दोनों को भेजा गया था। साथ ही इस घटना के लिए शूटर को झारखण्ड से आना बताये।

राम-राम और जय माता दी कोड में करते थे बातचीत

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि  रायपुर में हत्या की योजना मयंक सिंह और पप्पू सिंह ने साथ मिलकर बनायी थी। गैंग के शूटर और राईडर को एक-दूसरे से अपनी पहचान छिपाने नेट कॉलिंग से संपर्क और अलग-अलग कोड वर्ड से बातचीत करने को कहा गया था। मयंक ने रोहित को 29-29 कोड यूज करने तथा पप्पू ने मुकेश को राम-राम और जय माता दी कोड यूज करने कहा था। टॉरगेट  रायपुर पहुंचने पर ही उपर से बताया जाता तथा गोली व बाईक की व्यवस्था मयंक द्वारा कराया जाता। पूछताछ से प्राप्त सूचना पर तकनीकी समीक्षा पर आरोपी पप्पू सिंह का पाली सारन में रहकर गैंग को निर्देशित कर रहा था। यह सूचना मिलते ही  रायपुर की एक स्पेशल टीम ने राजस्थान के जिला पाली के सारन गांव से पप्पू सिंह को बिना भनक लगे गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में मयंक सिंह को मलेशिया से इस योजना को ऑपरेट करना बताया गया है। राजस्थान, झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़ की पुलिस व आसूचना की संस्थायें लगातार संपर्क में रहकर आसूचनाओं को साझा कर रहीं है। आरोपियों से टॉरगेट के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है, इन्हें थाना गंज में अपराध क्रमांक 223/24 धारा 399, 402, 386, 120बी भादवि. एवं 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी 01. रोहित स्वर्णकार पिता निरंजन स्वर्णकार उम्र 26 साल निवासी गली नंबर 13 बोकारो थाना चास जिला बोकारो झारखण्ड।02. मुकेश कुमार पिता चिमनलाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम सारन थाना सियारी जिला पाली राजस्थान।03. देवेन्द्र सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम सारन थाना सियारी जिला पाली राजस्थान।4. पप्पू सिंह उर्फ पप्पू पिता मोहन सिंह उम्र 31 साल निवासी ग्राम सारन थाना सियारी जिला पाली राजस्थान।

फरार आरोपी-मयंक सिंह हालिया जानकारी मलेशिया से गैंग को ऑपरेट करना।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *