धान के खेत में मजदूरों संग उतरीं कृषि मंत्री की पत्नी, पुष्पा नेताम का सादगी भरा वीडियो हुआ वायरल

रामानुजगंज : रामानुजगंज के सनावल गांव से कृषि मंत्री रामविचार नेताम की पत्नी पुष्पा नेताम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे खेत में धान की निंदाई करते हुए नज़र आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि पुष्पा नेताम अपने निजी खेत में मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही थीं। ग्रामीणों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।
गौरतलब है कि पुष्पा नेताम बलरामपुर ज़िले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं, और ग्रामीण जीवन से उनका जुड़ाव हमेशा चर्चा में रहा है।पुष्पा नेताम की इस सादगी और ज़मीनी जुड़ाव की लोग सराहना कर रहे हैं।