WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1745339670', '18.97.9.174')

छावा की आग नहीं हुई कम, दंगल-सुल्तान के बाद इस मूवी को मसलने की तैयारी - Somanshu News

छावा की आग नहीं हुई कम, दंगल-सुल्तान के बाद इस मूवी को मसलने की तैयारी

छावा की आग नहीं हुई कम, दंगल-सुल्तान के बाद इस मूवी को मसलने की तैयारी

नई दिल्ली :  अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के बाद अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वाहवाही लूट रही है, तो वह है छावा, जिसकी दहाड़ दुनियाभर में सुनाई दे रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म सफलता के झंडे गाड़ते हुए एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बना ही रही है, लेकिन इसी के साथ विदेशी ऑडियंस के बीच भी फिल्म का क्रेज साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।

ऐतिहासिक फिल्म छावा दुनियाभर में हर दिन तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है। 18 दिनों के अंदर ही विक्की कौशल की इस फिल्म ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म सुल्तान का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया था। 600 करोड़ का आंकड़ा देखते ही देखते पार कर चुकी छावा वर्ल्डवाइड अब 700 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है। इसी के साथ ही मूवी वर्ल्डवाइड सुल्तान के बाद दो और बड़ी फिल्मों का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी कमर कस चुकी है। 20वें दिन दुनियाभर में छावा ने कितने करोड़ कमाए, फटाफट देखते हैं आंकड़े:

20वें दिन दुनियाभर में छावा ने भरी हुंकार 

छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की कहानी दर्शाने वाली फिल्म इंडियन ऑडियंस को बेहद पसंद आएगी, इसका अंदाजा तो फैंस को पहले से ही था, लेकिन विदेशों में ‘छावा’ (Chhaava Box Office) इस कदर लोगों को दीवाना बनाएगी, ये शायद मेकर्स ने भी नहीं सोचा था।

19वें दिन 641 करोड़ के आसपास का बिजनेस करने वाली विक्की कौशल की मूवी छावा ने  20वें दिन दुनियाभर में सिंगल डे पर बुधवार को तकरीबन 20 करोड़ के आसपास कमाई की है। बॉलीवुड हंगामा के आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने वर्ल्डवाइड 20 दिन में कुल 661.1 करोड़ कमा लिए हैं। वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए छावा को 39 करोड़ का कलेक्शन और करना है।

सुल्तान के बाद अब छावा के निशाने पर कौन सी फिल्म?
सुल्तान का काम तमाम करने के बाद भी विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के अंदर की ज्वाला अभी तक कम नहीं हुई है। छावा के निशाने पर एक नहीं, बल्कि दो ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं। पहली सनी देओल की गदर 2 है, जिसका वर्ल्डवाइड 691 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए छावा को महज 30 करोड़ का कलेक्शन और करना है। गदर के अलावा दूसरी फिल्म आमिर खान की पीके है।

अनुष्का शर्मा और आमिर खान स्टारर पीके का वर्ल्डवाइड कलेक्शन तकरीबन 769.89 करोड़ के आसपास का है। पीके का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए छावा को बस अब 108 करोड़ का कलेक्शन करना है। छावा जिस रफ्तार से दौड़ रही है, उसके लिए पीके का रिकॉर्ड तोड़ना मुमकिन है। ओवरसीज मार्केट में छावा ने 88 करोड़ के आसपास की कमाई की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *