एक शिक्षक के भरोसे पांच कक्षाएं संचालित, पालको ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन
मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र स्थित शासकीय प्राथमिक शाला खरता के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों सहित पालको ने आज मंगलवार को बड़ी संख्या मे मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय पहुंचकर शिक्षक की मांग को लेकर नारेबाजी किया और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल को ज्ञापन सौपकर शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपते हुए शाला विकास समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह ने बताया कि ग्राम खरता मे प्राथमिक शाला संचालित है और इस शासकीय प्राथमिक शाला मे दर्ज संख्या 48 छात्र -छात्राओं की है लेकिन पाँच कक्षाओं को एक मात्र शिक्षक पढा़ते है यहां पांच कक्षाओं के लिए शासन प्रशासन द्वारा मात्र एक शि़क्षक की व्यवस्था की है जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रहा है। शासन एवं विभाग द्वारा समय समय पर एकमात्र पदस्थ शिक्षक को कई विभागीय कार्य सौंपा जाता है जिसके बाद बच्चो की पढाई पूरी तरह प्रभावित होती है ग्रामीणो द्वारा कई बार इसके पूर्व भी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर आवेदन कर चुके है लेकिन मांगो की तरफ अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। शाला विकास समिति के सदस्यों ने बताया एक सप्ताह के अंदर यदि शिक्षक की व्यवस्था नहीं किया जाता तो वे आंदोलन करने बाध्य होगे, इस मौके पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष कुंवरसिंह, ममता बाई, जानकी बाई, उमेश्वरी, कुमारी बाई, गौरी,सुदेराम, मंगलू, श्यामलाल, लक्ष्मण, देवीसिंह, बन्नूराम, भगतसिंह, नोहरलाल, बाबूलाल, जगन्नाथ, फूलदास, छबिलाल, पुनीतराम बंसीलाल सहित पालक उपस्थित थे।