पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर भड़के ओवैसी, INDIA ब्लॉक को दे दी नसीहत

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आईएनडीआईए ब्लॉक के नेताओं को सख्त हिदायत दी है। ओवैसी ने कहा शालीनता की मर्यादा न लांघी जाए।
ओवैसी ने कहा कि बात चाहें किसी के बारे में भी हो रही हो, लेकिन यह सही नहीं है। ओवैसी ने विपक्ष को नसीहत देते हुए शालीन शब्दों का इस्तेमाल करने की सलाह दी। ओवैसी ने कहा कि अगर कोई ऐसा कर भी रहा है, तो हमें उसकी नकल नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की आलोचना करें लेकिन एक बात याद रखें कि अगर आप सीमा पार कर रहे हैं, तो यह सही नहीं है। तब हमारी बहस का विषय गलत और अश्लील होगा। अगर कोई और ऐसा कर रहा है, तो हमें उनकी नकल करने की जरूरत नहीं है।’
बता दें कि अपशब्द कहने के मामले में सिमरी थाने की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शेष को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है। सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अपशब्द कहने का जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, उसकी जांच साइबर थाने की ओर से की गई।