रेत चोरी मामला में कांग्रेस का एक दिवसी धरना प्रदर्शन सम्पन्न

रेत चोरी मामला में कांग्रेस का एक दिवसी धरना प्रदर्शन सम्पन्न

राजनांदगांव :  जिले के विकास खण्ड डोंगरगढ़ में रेत चोरी का मामला अब पूरी तरह राजनैतिक स्टंट का रूप ले लिया है। इस मामले में आज कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी सहित सदस्यों ने तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेस पार्टी का हाई ओल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कांग्रेसियों ने दोषियों पर कार्यवाही ना होने पर छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की बात कहीं ।
कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा इस पूरे ड्रामे में कांग्रेस पार्टी ने एसडीएम उमेश पटेल और नायब तहसीलदार विजय साहू सहित अन्य दोषियों पर कार्यवाही की मांग की, कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी पर कसके निशाना साधते हुए रेत चोरी के दोषियों को संरक्षण देने की बात कही। बीते दिनों ग्राम मुड़पार में रेत चोरी के मामले पर एसडीएम उमेश पटेल, नायब तहसीलदार विजय साहू ने रेत जप्ती कर बेलगांव निवासी लेखराम और राजनांदगांव निवासी प्रतीक अग्रवाल को रेत उठाने के आदेश पर कांग्रेस पार्टी शुरू से ही आक्रमक रूप में सामने आते हुए सभी उच्च अधिकारियों को शिकायत किया कार्यवाही ना होने की स्थिति में आज तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया की रेत चोर एसडीएम,नायब तहसीलदार सहित अन्य दोषियों को बचाने में लगी हुई हैं यह पूरा मामला अब राजनैतिक स्टंट बन गया है।

रेत चोरी मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने दोषियों पर कार्यवाही ना होने की स्थिति में प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय का पुतला दहन जिला के सभी ब्लॉक पर करने की बात कही हैं वही पूरे मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले वरिष्ट कांग्रेसी नेता नवाज खान ने भी भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा की किसानों ने अपने खेत से निकली गई रेत को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बरसात को देखते हुए डंप किया था लेकिन एसडीएम एवम् तहसीलदार ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों के साथ मिल कर डकैती की गई हैं। जिसमें नियम विरुद्ध तरीके से भारतीय जनता पार्टी से संबंधित दो लोगों बेचने का काम एसडीएम, तहसीलदार ने किया है , और इसमें भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भी संलिप्त हैं। हमारा संगठन सड़क की लड़ाई लड़ रहा है। हमारे दोनों विधायक इस मामले को सदन में उठाएंगे , और इन रेत चोर अधिकारियों वा भारतीय जनता पार्टी के लोगों को बक्शा नही जाएगा। पूरे मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय राज सिंह ने मीडिया को रेत चोरी मामला को प्रमुखता से उठाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शान्ति पूर्वक किया है। क्योंकि हमारे द्वारा प्रशासन को अवगत कराते आज पूरे चार दिन हो गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही ना होने पर अब आगे उग्र आंदोलन करेंगे । हमारे जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार कल से ब्लॉक स्तर पर प्रदेश के मुखिया का पुतला दहन किया जाएगा। प्रशासन को हम परेशान नही कर रहे हैं प्रशासन हमको मजबूर कर रहा की हम उग्र आंदोलन करे।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *