बाजारपारा में चाकू लेकर लोगो को डराते धमकाते एक गिरफ्तार.
सरायपाली पुलिस ने 12 जून को मुखबिर की सुचना पर वार्ड नंबर 11 बाजारपारा सरायपाली के पास एक व्यक्ति को अपने हाथ में स्टील का धारदार चाकू लेकर लोगो को डराते धमकाते गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े जो अपने बांये हाथ में एक स्टील का धारदार बटनदार चाकू लहराते हुये पकड़ा गया, मौके पर आने जाने वाले लोग भाग रहे थे. उक्त चाकू रखे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम पता हिमांशु सोना पिता महेश सोना उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 11 बाजारपारा सरायपाली बताया.पुलिस ने बताया कि उसके पास रखे एक स्टील का धारदार बटनदार चाकू बरामद कर मौके पर बरामदगी कर आरोपी हिमांशु सोना का कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.