ओम बिरला बने लोकसभा के स्पीकर, मोदी-राहुल ने साथ जाकर उन्हें आसंदी पर बैठाया
नई दिल्ली : ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत से उन्हें विजयी घोषित किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी नए स्पीकर को आसंदी तक छोड़ने आए। इससे पहले पीएम मोदी ने ही उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम ने कहा- ओम बिरला का अनुभव देश के काम आएगा।
पीएम और राहुल ने हाथ मिलाया
स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी ओम बिरला को बधाई देने पहुंचे। उनके साथ राहुल गांधी भी पहुंचे। राहुल ने बिरला को बधाई दी, उसके बाद पीएम से भी हाथ मिलाया।
मोदी बोले- आपके नेतृत्व में ही नए संसद में एंट्री ली
पीएम बोले- ओम बिरला के नेतृत्व में ही हमने पुरानी से नई संसद में एंट्री ली। संसद के डिजिटिलाइजेशन में भी उनकी भूमिका रही। जी20 देशों के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आपके नेतृत्व में हुआ। यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।
राहुल गांधी ने कहा- हमें उम्मीद है कि आप विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे
राहुल गांधी ने ओम बिरला को दोबारा स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा- यह हाउस देश की जनता की आवाज है। सरकार के पास राजनीतिक ताकत है। लेकिन विपक्ष भी जनता की आवाज है। यह जरूरी है कि जनता के बीच विश्वास बना रहे। मुझे विश्वास है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने का मौका देंगे। सवाल यह है कि जनता की कितनी आवाज को यहां मौका मिलता है।