पीएम मोदी से मिलकर लौटे मुख्यमंत्री
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. साय ने बताया कि उन्होंने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. इसे भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में कोतवाली के पास आधी रात को चली गोली, दो गुटों के बीच आपसी रंजिश आई सामने…
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैंने बताया कि किस तरह से राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने के लिए काम कर रही है, और हम कैसे नक्सलियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. मैने प्रधानमंत्री मोदी को नियाद नेलानर से गांव वालों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मैने प्रधानमंत्री को बताया कि विकसित छत्तीसग्रह पर विजन डॉक्यूमेंट पर तैयार हो रहा है. गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाक़ात हुई. उन्हें भी प्रदेश की स्थिति से अवगत कराया.
लोकसभा अध्यक्ष पर परंपरा तोड़ रहा विपक्ष
मुख्यमंत्री साय ने लोकसभा अध्यक्ष के लिये एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से दावेदारी पेश किए जाने पर कहा कि आज़ादी के बाद लगातार लोकसभा अध्यक्ष का निर्विरोध चुना गया है. लेकिन इस बार विपक्ष परंपरा को तोड़ने की बात कर रहा है.