जेसीआई एल्यूमिनी क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्यपाल डेका से की सौजन्य भेंट
रायपुर: रमेन डेका से आज राज भवन में जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) एलुमनी क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर अंबाझाजन ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को अपनी संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। राजपाल डेका ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ को वर्ष 2025 तक टीबी रोग से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान और एक पेड़ मां के नाम अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी करने का आग्रह संस्था के पदाधिकारियों से किया।
इस अवसर पर जेसीआई संस्था के जयेश पोगल, गोविंद गांधी, अमित अग्रवाल, हेमंत सोनी, राजेश साहू उपस्थित थे।