सांसद पांडे का बड़ा आरोप, गिरफ्तार नक्सली को बताया पूर्व मुख्यमंत्री के पिता का सलाहकार, पूछा – आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है

सांसद पांडे का बड़ा आरोप, गिरफ्तार नक्सली को बताया पूर्व मुख्यमंत्री के पिता का सलाहकार, पूछा – आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है

रायपुर : राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडे ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता का संबंध नक्सलियों के साथ था नंदकुमार पटेल के सलाहकार विवेक सिंह को नक्सलियों के साथ सुरक्षाबल ने गिरफ्तार किया है, साथ ही मनी ट्रेल का मामला सामने आया है। सांसद ने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता हैं।

मोहला-मानपुर पुलिस को शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों के खिलाफ मोहला -मानपुर-अम्बागढ़ चौकी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में नक्सलियों के लिए लेव्ही वसुलने में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नक्सलियों के लिए लेव्ही वसूली के मनी ट्रेल का पर्दाफाश किया गया है। नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया है.

मोहला-मानपुर गिरफ्तारी मामले में सांसद पांडेय ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक विवेक सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता स्वर्गीय नंदकुमार बघेल का सलाहकार रहा है। पांडेय ने कहा कि नक्सलियों के साथ 7 लाख रुपए लेनदेन की जानकारी भी सामने आई है। इससे स्पष्ट है कि नंदकुमार बघेल के नक्सलियों से संबंध थे। वे मोहला मानपुर के अंदरूनी क्षेत्रों में जाकर बैठकें लेते थे। लोकसभा चुनाव के वक्त भूपेश बघेल कहते थे मोहला-मानपुर में जीत जरूर होगी. अब भूपेश बघेल बताएं यह रिश्ता क्या कहलाता है?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *