अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद, 3 घायल
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं तीन जवानों के घायल होने की खबर है। घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अधिकारी ने बताया, इलाके में अभी तक गोलीबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उन्हें पनाह देने वालों को निशाना बना रहे हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक विशेष इनपुट पर अहलान में घेराबंदी व तलाशी अभियान शुरू किया। तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में अभी भी गोलीबारी जारी है।