सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी
मनेंद्रगढ़ : संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 3700 से ज्यादा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर आज भी आंदोलन में थे इसी क्रम में जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला मुख्यालय में कर्मचारियों द्वारा साई मंदिर के निकट धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें अपनी 15 माह के कार्य आधारित वेतन ,गृह ग्राम में स्थानांतरण एवं महिला कर्मचारियों की सुरक्षा व कांकेर जिला के जिला संयोजक पवन कुमार वर्मा की बहाली को लेकर आवाज बुलंद की गई।
धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुए कर्मचारी द्वारा यह बताया गया कि हमारा आंदोलन अनवरत जारी रहेगा जब तक शासन प्रशासन हमारी तीनों मांगों की पूर्ति नहीं करता तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जावेगा उक्त आंदोलन मैं प्रांतीय महामंत्री दीवान,जिला अध्यक्ष अरुण ताम्रकार,जिला महामंत्री रोहित मिश्रा,शैलेंद्र मिश्रा, मोहम्मद आफताब सी एच ओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज कुमार, ब्लॉक संयोजक ज्ञान सिंह सहित जनकपुर एवं खडगवा के अन्य कर्मचारी खुशबू ,रिया मीना,धनेश्वरी ,शुभम सहित 50 से ज्यादा कर्मचारी उपस्थित थे