छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में मानसून ने दी दस्तक, बारिश और तेज हवाओं के साथ तूफान की चेतावनी
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा हैं. कहीं धुप तो कहीं छाँव की स्थिति बन रही हैं. वहीं दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 8 जून को सुकमा के रास्ते हो चुकी है लेकिन उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून अब तक नहीं पहुंचा है. जिसके कारण उमस और गर्मी भी महसूस की जा रही है.
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में प्री मानसून रविवार को देखने मिला. सोमवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. दुर्ग और रायपुर संभाग में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा.
छत्तीसगढ़ में आज ऐसा रहेगा मौसम
सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है.
मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि “राजधानी रायपुर में रविवार को गरज चमक के साथ हुई बारिश प्री मानसून है. रविवार को प्री मानसून उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हुई. जिसमें सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी भी चली है. प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से लेकर 43 डिग्री तक दर्ज किया गया.”
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: रविवार को बलरामपुर में सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. इसके बाद राजनांदगांव में गर्मी अच्छी रही. यहां का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा. मानसून एंट्री के बाद भी जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. बाकी के जिलों का तापमान ये रहा.