WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1752686893', '18.97.14.86')

विधायक ब्यास कश्यप ने रंगमंच निर्माण हेतु किया भूमि पूजन - Somanshu News

विधायक ब्यास कश्यप ने रंगमंच निर्माण हेतु किया भूमि पूजन

विधायक ब्यास कश्यप ने रंगमंच निर्माण हेतु किया भूमि पूजन

जांजगीर चांपा   : विधानसभा के विधायक श्री ब्यास कश्यप के  द्वारा विधानसभा क्षेत्र के कुटरा गांव में रंगमंच निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत कुटरा ग्राम पंचायत के सूर्यवंशी मोहल्ला के रहस बेड़ा में रंगमंच निर्माण के लिए 7 लाख 10 हजार रूपये की स्वीकृति हुई है।  उक्त निर्माण कार्य के लिए विधायक ब्यास कश्यप के द्वारा भूमि पूजन किया गया।
रहस बेड़ा में रंगमंच निर्माण कार्य प्रारंभ होने से गांव वालों ने हर्ष प्रकट किया है साथ ही विधायक ब्यास कश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर अथरिया कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर कश्यप, ग्राम पंचायत कुटरा के सरपंच छतराम कश्यप, पंच किरण अंबेडकर, लतेल दिनकर, बदन खरे, रामनारायण खरे, रामकृष्ण कश्यप, पवन आदिले सहित बड़ी भारी संख्या में गांव के नागरिक गण उपस्थित थे।

One thought on “विधायक ब्यास कश्यप ने रंगमंच निर्माण हेतु किया भूमि पूजन

  1. ममता chandrakar एक कलाकार है वे बच्चो को कला सिखा सकती हैं कुलपति का पद किसी शासकीय सेवक को देना चाहिए जो सही किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *