डीएवी किरंदुल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
किरन्दुल : किरंदुल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बड़े ही शानदार ढंग से किया गया।योग प्रशिक्षक के रूप में दुलेश्वरी साहू एवं दीपक साहू ने डीएवी में योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया योग स्वयं एवं समाज के लिए के थीम पर विद्यालय में 100 से भी अधिक शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया योग के सारे आसनों के माध्यम से योग का अच्छे ढंग से अभ्यास किया गया विद्यालय के प्राचार्य श्री पी एल वर्मा ने इस अवसर पर कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है का संदेश दिया।इस दौरान विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।साथ ही योग को अनिवार्य रूप से अपने दिनचर्या में शामिल करने का आवाहन किया ताकि स्वस्थ रहकर हम अपने देश के विकास में योगदान दे सकें।