रतनजोत खाने से बिगड़ी आंगनबाड़ी केंद्र के 6 बच्चों की तबियत, अस्पताल में इलाज जारी
कोंडागांव : ग्राम पंचायत बनजुंगानी आंगनबाड़ी केंद्र के 6 बच्चों ने रतनजोत के सूखे बीज का सेवन किया जिससे 6 बच्चों को हुई फूडपॉयजनिंग, बच्चों को लगातार उल्टी होता देख परिजनों आंगाबड़ी साहिका ने बच्चों को पूछे जाने पर बताने से मालूम हुआ कि सभी बच्चों ने रत्नजोत के सूखे हुए बीज को फोड़ कर खा लिया है, जिससे बच्चों को उल्टियां हुई, फिर तत्काल 108 बुलाकर कोंडागांव जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां बच्चों का इलाज जारी है, साथ में बच्चों के परिजन और आंगाबड़ी साहिका भी मौजूद है,सभी बच्चों की उम्र 3 से 7 के बीच बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम पंचायत बनजूगानी में रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह 7 बजे से ग्राम बनजूगानी के बच्चे आंगनबाड़ी गए हुए थे, जहां से लगभग 9 बजे ही छुट्टी दे दी गई। छुट्टी के बाद यह बच्चे अपने घर वापस लौट रहे थे। सी दौरान 8 से 10 बच्चों ने रतनजोत पेड़ के बीज तोड़कर खा लिए और घर पहुंचने के बाद ये लगातार उल्टी करने लगे। स्वजनों ने इसकी सूचना कार्यकर्ता को दी, जिसके बाद इन्हें संजीवनी 108 से जिला अस्पताल कोंडागांव लाया गया। जहां बच्चों का उपचार जारी है।